मन के भावों को जो ब्यक्त करा दे ऐसी साहित्यिक रसधार है ‘हिंदी’ छोटे बड़े अक्षरों का जो भेद मिटा दे ऐसा समानता का अधिकार है ‘हिंदी’ टूटे अक्षरों को सहारा जो दिला दे ऐसी भाषाओ का हार है ‘हिंदी’ सभी नदियों को सागर में मिला दे ऐसा शब्दो का समाहार है ‘हिंदी’ कवियों को जो गौरवान्वित कर दे साहित्यिक ज्ञान का वो भंडार है ‘हिन्दी’ प्रकृति का जो विस्तार बता दे ऐसी सुंदरता का सार है ‘हिंदी’